ISRO के मंगल मिशन की अवधि थी 6 महीने, परन्तु 5 साल बाद भी तस्वीरें भेज रहा

इसरो के द्वारा भेजा गया मंगलयान यह ध्यान रखते हुए तैयार किया गया था कि कम से कम यह 6 महीने सही तरीके से काम करते रहे और जरूरत की सारे सूचनाएं और तस्वीरें भेजती रहे। इसरो के इस मंगलयान ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई भी है जिस पर सारे भारतीयों को गर्व है इस पर।



6 महीने से ज्यादा दिन तक अपनी भूमिका निभाई
आपको यह जानकर खुशी होगी कि भारत का यह उपग्रह को 25 सितम्बर 2019 को अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे कर लिए । इस खबर की पुष्टि हमारे इसरो प्रमुख के सिवन ने किया और हमे इसकी जानकारी दी।


Comments